प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि लखनऊ स्थित इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में भारतीय जनता पार्टी-उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान 2025 की कार्यशाला में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी, मा. उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी, श्री ब्रजेश पाठक जी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री ऋतुराज सिन्हा जी, मा. प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
बता दे कि मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान केवल झंडा फहराने का आयोजन नहीं, बल्कि जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का जनआंदोलन है. यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार चौथी बार शुरू हुआ है और इसने राष्ट्र चेतना को सशक्त अभिव्यक्ति दी है.
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान और हर हाथ में स्वदेशी उत्पाद का मंत्र, आत्मनिर्भर भारत की भावना को जमीन पर उतारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, उसके साथ सेल्फी लें, लोगों को इससे जोड़ें और ओडीओपी जैसे स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर स्थानीय शिल्प को प्रोत्साहन दें. यह भारत को आर्थिक रूप से मजबूत करके ब्लैकमेल करने वालों को करारा उत्तर देने का सबसे सशक्त तरीका है.