प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भाजपा द्वारा NEXT GEN. GST REFORM अभियान के विषय में आयोजित विशेष वर्चुअल बैठक में मान. राष्ट्रीय महामंत्री- भाजपा आदरणीय श्री तरुण चुघ जी, मान. प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी, मान. प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय श्री धर्म पाल जी का आगामी कार्ययोजना के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बता दे कि सरकार 'आत्मनिर्भर भारत' को ध्यान में रख GST में बड़े बदलाव करने जा रही है। इसके तहत सरकार स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स करने जा रही है। दूसरा, कई आइटम्स पर जीएसटी के रेट घटने जा रहे हैं। तीसरा, जीएसटी सिस्टम में बदलाव से सरकार 'ईज ऑफ लिविंग' बढ़ाना चाहती है। सरकार ने इस बारे में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को जीएसटी सिस्टम में रिफॉर्म्स और रेट्स में बदलाव के प्रस्ताव भेजे हैं। जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी में रिफॉर्म्स के बारे में सुझाव देने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बनाया था।