संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के पावन 649वें जन्मोत्सव समारोह के आयोजन को लेकर समिति की राष्ट्रीय टोली की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की और आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में आदरणीय वी. सतीश जी, राष्ट्रीय संगठक, भारतीय जनता पार्टी, तथा आदरणीय श्री लाल सिंह आर्य जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित मोर्चा, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। दोनों नेताओं ने संत गुरु रविदास जी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा दिया गया सामाजिक समरसता, समानता और श्रम की गरिमा का संदेश आज भी अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने जन्मोत्सव समारोह को सेवा, सद्भाव और सकारात्मक सामाजिक संदेश के साथ मनाने का आह्वान किया।
वर्चुअल बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रचार-प्रसार और विभिन्न गतिविधियों के समन्वय पर चर्चा हुई। यह भी तय किया गया कि डिजिटल माध्यमों का अधिकतम उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में डी. पी. भारती जी भी शामिल हुए और उन्होंने आयोजन से संबंधित अपने सुझाव प्रस्तुत किए। समिति के सदस्यों ने संकल्प व्यक्त किया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 649वें जन्मोत्सव को पूर्ण गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया जाएगा, ताकि उनके आदर्श समाज के हर वर्ग तक पहुँच सकें।