हाथरस भाजपा जिला मुख्यालय पर आयोजित (10 से 15 अगस्त ) "हर घर तिरंगा अभियान" जिला कार्यशाला को प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने मुख्य अथिति के रूप में संबोधित किया. इस अवसर पर सम्मानित जिलाध्यक्ष श्री शरद माहेश्वरी जी, मान. विधायक गण श्रीमती अंजुला सिंह माहौर जी, श्री वीरेंद्र सिंह राणा जी सहित पार्टी पदाधिकारी गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही.
डी.पी भारती जी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की भावना के साथ निरंतर कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिसमें तिरंगा यात्रा का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से आमजन को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जायेगी कि किस तरह भारत ने अपने नागरिकों को संकट से सुरक्षित निकालकर राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया.
बैठक में बताया कि 10 से 14 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. साथ ही 12 से 14 अगस्त तक शहीदों के स्मारकों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. 13 से 15 अगस्त तक हर घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने का आग्रह कार्यकर्ताओं की ओर से किया जायेगा. जन-जन का अभियान बनाना है.
हर घर तिरंगा अभियान में सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से भाग लेना है और इसे जन-जन का अभियान बनाना है. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को जनता के बीच बताया जायेगा.