प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बतया कि आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित "प्रदेश कार्यशाला" में प्रतिभाग किया. 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में वृहद रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा.
कार्यशाला में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह जी, माननीय प्रदेश महामंत्री संगठन श्री धर्म पाल जी, मान. सांसद, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अभियान के राष्ट्रीय सह -संयोजक श्री तेजस्वी सूर्या जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी, मान. प्रदेश महामंत्री श्री गोविंद नारायण शुक्ला जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.