प्रदेश
मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि बदायूं के प्राचीन मां काली देवी मंदिर नगला
शर्की में वरिष्ठ भाजपा नेता
पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र श्री राजेश्वर सिंह पटेल जी के
संयोजन में आयोजित "श्रीमद् भागवत कथा" का "कथा वाचक- देवी सौम्या जी" के श्रीमुख से कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
बता दे कि भागवत
पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है. इसे श्रीमद् भागवत या केवल
भागवतम् भी कहते हैं. इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप
में चित्रित किया गया है. इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है.
भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है. इसके श्रवण से
परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण
देखने को मिलते हैं.श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है.
