प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि कासगंज भाजपा जिला कार्यालय पर सम्मानित जिलाध्यक्ष श्री नीरज शर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित "वक्फ संसोधन अधिनियम-2025, जनजागरण अभियान जिला कार्यशाला" को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया.
इस अवसर पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष श्री के.पी सिंह सोलंकी, श्री नवल कुलश्रेष्ठ, संजय सोलंकी, हीरालाल कश्यप, श्री तौकीर अहमद, के. पी सिंह जाटव, श्री राजवीर भल्ला, श्री रामेश्वर दयाल, श्री राजेन्द्र वहोरे आदि पार्टी पदाधिकारी गणों बड़ी संख्या में उपस्थित रही.
बता दे कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 लागू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद सरकार ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. नए कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना है, जिसमें विरासत स्थलों की सुरक्षा और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के प्रावधान हैं. इसका उद्देश्य संपत्ति प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़ाकर, वक्फ बोर्डों और स्थानीय अधिकारियों के बीच समन्वय को सुव्यवस्थित करना और हितधारकों के अधिकारों की रक्षा करना भी शामिल है.