प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आज समापन सत्र हुआ. इस ऐतिहासिक अवसर पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा जी, मा.केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का बहुत ही प्ररेणा दायक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. अधिवेशन के द्वितीय दिन का संचालन मा. राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बंसल जी ने किया.
बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित किया. इस दैरान उन्होंने पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा हासिल किए गए लक्ष्य और अगले पांच वर्षों में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को हासिल करने के लिए लंबी छलांग लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए और बहुत कुछ हासिल करने के लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने जो पहली शर्त रखी वह सरकार में फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जोरदार वापसी है.
पीएम ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो गति हासिल की है और बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का जो हौसला पाया है…वह अभूतपूर्व है. इसलिए नहीं कि मैं कह रहा हूं. आज दुनिया गाजे-बाजे के साथ बोल रही है. भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है और यह संकल्प है ‘विकसित भारत’ का.’