शक्ति बन्धन अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद बदायूँ मे मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा माननीय प्रधानमंत्री जी का लाइव उदबोधन कार्यक्रम सुना.कार्यक्रम में जिला महामंत्री भाजपा श्री सुधीर श्रीवास्तव जी,श्रीमती सीमा राठौर जी, श्रीमती मोनिका गंगवार जी, श्री अजय मथुरिया जी, श्री मनोज गुप्ता जी,श्री जितेंद्र साहू जी,श्रीमती प्रेमलता साग़र जी, श्रीमती जया साहू जी,श्री मोहित सक्सेना जी सहित समूह की बहनें उपस्थित रही.
बताते चले कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने लाइव उदबोधन कार्यक्रम में कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए नारी शक्ति को ज्यादा-से-ज्यादा अवसर देना जरूरी है. भाजपा सरकार के चलते आज हर सेक्टर में महिलाओं के लिए नए रास्ते बन रहे हैं. जहां इंडी गठबंधन वालों की सरकार है. वहां महिलाओं पर उतना ही अत्याचार हो रहा है. आज देश की पहली नागरिक राष्ट्रपति आदिवासी समाज में पैदा हुई एक बेटी हैं. लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण की गारंटी दी थी पूरी हो चुकी. मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति की गारंटी दी थी वो भी पूरी हुई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार बहन-बेटियों की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में जुटी हुई है. हमने अभियान चलाए योजनाएँ बनाईं. सस्ते सेनेटरी पैड बनाने की योजना लाई. हमने मुफ्त टीकाकरण और गर्भवती को 5 हजार रुपए की मदद देने की योजना बनाई. आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख की बीमा योजना लागू की. हर जगह बेटियों के लिए टॉयलट का निर्माण किया. गरीबों को जो घर दिए जा रहे हैं. रजिस्ट्री महिलाओं के नाम होती है. मोदी ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए बनाई गईं केंद्र की योजनाएं विपक्ष की राज्य सरकारें रोकती हैं. भाजपा महिलाओं के लिए एक और बड़ी योजना लेकर आई है. मोदी ने गांव की बहनों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है. इससे बहनों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे खेती आधुनिक होगी और बहनों को अतिरिक्त कमाई भी होगी. लेकिन केंद्र सरकार जो योजना बनाती है. गठबंधन वाली राज्य सरकारें उस पर रोक लगा देती हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने प. बंगाल में 16 लाख से ज्यादा बहनों के लखपति दीदी बनने की चर्चा करते हुए कहा कि मुद्रा योजना से बिना गारंटी का कर्ज लेकर अपना बिजनेस शुरू करने वाली माताएं-बहनें हैं. सवा लाख करोड़ से ज्यादा पैसे बंगाल की बहनों को मिले हैं. पीएम किसान सम्मान निधि से भी देश की लगभग 3 करोड़ महिला किसानों को पहली बार पैसा मिला है. बहुत बड़ी संख्या में हमारी बहनें कारीगर हैं. इनके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना है. इस पर 13 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं. भाजपा सरकार का प्रयास गांव में रहने वाली बहनों को लखपति दीदी बनाने का है. हमने देश में तीन करोड़ बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है. जब गांव-गांव में काफी संख्या में लखपति दीदी होंगी तो उस गांव की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी. अभी तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बनाने में हम सफल हो चुके हैं.