प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि बदायूं- खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अंबियापुर में आयोजित "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" समारोह में प्रतिभाग कर मेधावी विधार्थियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रकाश जी, BDO-श्री प्रवीण कुमार जी, सहित आंगन वाड़ी कार्यकत्री व अध्यापक गणों की गरिमामयी उपस्थित रही.
बताते चले कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति व निपुण लक्ष्य को गति देने के लिए विभाग की ओर से हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन हर जिले में आयोजित किया जा रहा है.इस आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों में नियमित भेजने, निपुण लक्ष्य व विभागीय योजनाओं की जानकारी देना है. ताकि इन सभी योजनाओं को गति दी जा सके. विभाग की ओर से समय-समय पर अभिभावकों के साथ बैठक, माता अभिमुखीकरण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. इसके लिए भी उन्हें जागरूक करना है कि वह इसमें अपने सुझाव दें.
इन बैठकों में कक्षा एक से तीन के बच्चों के लिए निर्धारित निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराई गई किताबों चहक, कलांकुर, बिगबुक, प्राइम कार्ड, कैलेंडर आदि की जानकारी देंगे. ताकि अभिभावक इनके प्रति जागरूक हों और समय-समय पर अपने बच्चों का आंकलन भी कर सकें. वहीं, विद्यालय स्तर पर निपुण लक्ष्य पाने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि अन्य बच्चे भी निपुण लक्ष्य के प्रति सजग हों.