प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि बदायूं ग्राम गुरुगांव में आयोजित 5 दिवसीय बौद्ध कथा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ. इस अवसर श्री रघुवीर सिंह जी जिला अध्यक्ष, भारतीय बौद्ध महासभा, श्री राय सिंह प्रधान जी आदि की गरिमामयी उपस्थित रही. बहुत ही सुंदर आयोजन के आयोजक मण्डल के लिए हार्दिक बधाई.
बताते चले कि बौद्ध धर्म जिसे बुद्ध धर्म और धर्मविनय, बुद्ध की शिक्षाओं पर आधारित एक भारतीय धर्म या दार्शनिक परंपरा है. इसकी उत्पत्ति ५वीं शताब्दी ईसा पूर्व में एक श्रमण परम्परा के रूप में पूर्वी गंगा के मैदान में हुई, और यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा धर्म है, जिसके ५२ करोड़ से अधिक अनुयायी (बौद्ध) हैं, जो वैश्विक आबादी का सात प्रतिशत हैं.