प्रदेश मंत्री डी.पी भारती जी ने बताया कि हाथरस उत्तर प्रदेश विधान परिषद में माननीय एम.एल.सी श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरु जी को "शिक्षा का व्यवसायीकरण जांच समिति" का "सभापति" मनोनीत किए जाने के उपरांत भाजपा जिला कार्यालय आगमन के अवसर पर जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी जी, माननीय सांसद श्री अनूप प्रधान वाल्मीकि जी, रामवीर सिंह भईया जी के साथ स्वागत व अभिनंन्दन किया।
बताते चले कि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह मूलरूप से हरदुआगंज क्षेत्र के गांव दाऊदपुर निवासी हैं। मानवेंद्र प्रताप जी 1990 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए। इससे पहले 1986 में कक्षा छह में छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्र राजनीति में उतरे थे। सहारनपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया और फिर छात्र राजनीति में कदम बढ़ गए। 1992 में एसवी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के मंत्री और 1993 में नगर मंत्री की जिम्मेदारी मिली। 1998 में एचबी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति हो गई। विभिन्न पदों पर रहते हुए परिषद में ब्रज क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष रहे। यहीं से मानवेंद्र परिषद में प्रखर वक्ता के रूप में पहचान बनाई। 2013 में भाजपा में आ गए। भाजपा में शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश के सह संयोजक की जिम्मेदारी मिली। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे। कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव में क्षेत्र प्रभारी के रूप में प्रदेश में जिम्मेदारी संभाली। 2018 में ब्रज क्षेत्र के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति के सदस्य भी हैं।