बदायूं में भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्री दिनेश शर्मा जी तथा निवर्तमान सांसद डॉ. दिनेश शर्मा जी उपस्थित रहे।
बैठक में केंद्रीय बजट की योजनाओं और आर्थिक नीतियों पर गहन चर्चा हुई। संगमित्रा मौर्य जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बजट के सकारात्मक प्रभाव और संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी श्री जितेंद्र यादव जी, पूर्व चेयरमैन श्रीमती दीपमाला गोयल जी, व्यापारी नेता श्री वीरेंद्र ढींगरा जी, श्री नवनीत गुप्ता जी, श्री जितेंद्र महाजन जी सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।