आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करना, समन्वय बढ़ाना तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर व्यापक चर्चा करना रहा।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, भाजपा के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी जी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण जी, माननीय उपमुख्यमंत्री द्वय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी एवं श्री ब्रजेश पाठक जी तथा माननीय प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक के दौरान संगठन की वर्तमान चुनौतियों, उपलब्धियों और भावी लक्ष्यों पर सार्थक विमर्श हुआ। वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और मार्गदर्शन से उपस्थित कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, उत्साह और संगठन के प्रति और अधिक समर्पण का भाव उत्पन्न हुआ, जिससे पार्टी को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।