दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 649वीं पावन जयंती के राष्ट्रव्यापी समारोहों को लेकर राष्ट्रीय कोर टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य देशभर में होने वाले कार्यक्रमों की योजना, समन्वय और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था, ताकि गुरु रविदास जी के विचारों और संदेशों को व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
बैठक में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लाल सिंह आर्य जी तथा मोर्चा प्रभारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय श्री तरुण चुग जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने संगठन को सामाजिक समरसता, समानता और सेवा के मूल्यों को केंद्र में रखते हुए आयोजनों को जनआंदोलन का स्वरूप देने का आह्वान किया।
इस बैठक में तय की गई रूपरेखा के अनुसार, देशभर में विविध सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को आधुनिक समाज से जोड़ना है। यह आयोजन न केवल श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक एकता और राष्ट्रीय चेतना को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।