बिसौली विधानसभा में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर विधानसभा स्तरीय “अटल स्मृति सम्मेलन एवं SIR कार्यशाला” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अटल जी के राष्ट्रनिर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित विचारों को जन-जन तक पहुँचाना तथा संगठनात्मक मजबूती पर विचार-विमर्श करना रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, समावेशी राजनीति और राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन आज के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है। सम्मेलन में उपस्थित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों को आत्मसात कर संगठन और समाज सेवा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित SIR कार्यशाला में संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने, बूथ स्तर पर कार्य की प्रभावशीलता बढ़ाने तथा आगामी चुनौतियों के लिए रणनीतिक तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का बोध कराया गया और टीम भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया गया। पूरे आयोजन में उत्साह, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण देखने को मिला।