इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी तथा माननीय प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन से बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को नई ऊर्जा, स्पष्ट दिशा और संगठन के प्रति और अधिक समर्पण की प्रेरणा प्राप्त हुई।
बैठक को भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक अनुशासन, समर्पण और निरंतर जनसेवा के मंत्र के साथ कार्य करने का मार्गदर्शन दिया। साथ ही उन्होंने आगामी चुनौतियों और लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक समन्वय को और सुदृढ़ करने का आह्वान किया।