दिनांक 25 दिसंबर को SKLM पब्लिक स्कूल, ग्राम सुंदर नगर, बिल्सी (बदायूँ) में विद्यालय का पंचम वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता की तथा विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। समारोह में विद्यार्थियों की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक उपलब्धियों को विशेष रूप से सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों एवं अनुशासन के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सहसवान श्री रिपुदमन सिंह जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विवेक राठी एडवोकेट जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री डी. पी. सिंह शाक्य जी, विद्यालय संस्थापक/प्रबंधक श्री पी. डी. सिंह जी सहित शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यालय के शैक्षिक प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कामना की।