माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को बदायूं जिले के विकास खण्ड-अंबियापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहटा गुसाईं में स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देकर दवा का वितरण किया गया। इस दौरान बीपी, शूगर, चर्मरोग, अस्थमा रोग, मौसमी जुखाम बुखार, कमर दर्द इत्यादि अनेकों रोगों से पीड़ित मरीज इलाज कराने के लिए आए। कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी नेता श्री डी पी भारती एडवोकेट जी के द्वारा रिबन काटकर किया गया और उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया।
बताते चलें कि सेवा पखवाड़ा प्रदेश भर में 17 सितंबर से शुरू हुआ है और यह 2 अक्टूबर तक चलेगा। रविवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरानगर पर आयोजित यह शिविर प्रधानमंत्री मोदी जी को समर्पित रहा। इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए सेवा पखवाड़ा के तहत श्री डी पी भारती जी ने स्वयं मरीजों से चर्चा की और उन्हें चिकित्सकों द्वारा दिये गये सुझाव पर अमल करने एंव नियमित दवाइयों का सेवन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन के लिए सुलभ हों इसलिए सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री श्री सुधीर श्रीवास्तव जी, श्री विवेक राठी जी, मण्डल अध्यक्ष गण श्री महेश शर्मा जी, श्री गगन राठी जी, श्री सर्वेश शाक्य जी, प्रमोद गोस्वामी जी, ललतेश जी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वर्मा, डॉ होरेश दिनकर जी, डॉ नीरेश वर्मा जी, उपजिलाधिकारी-बिल्सी, सदस्य क्षेत्र पंचायत गण, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही।